
( सरकारी आर्थिक सहायता दिलाने हेतु अधिकारियों को दिया निर्देश )
एटा ! अलीगंज क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा विधायक ठा. सत्यपाल सिंह राठौर ने गत शुक्रवार को कोतवाली जैथरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तिगरा मनिकपुरा में भैंस चराते समय असमय काली नदी में गिरकर डूबने से मौत के आगोश में समाऐ 50 वर्षीय रक्षपाल सिंह कश्यप के परिवारीजनों से गांव तिगरा मनिकपुरा पहुंचकर जहां शोक संवेदना व्यक्त की, तो वही क्षेत्रीय अधिकारियों में एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित राजस्व अधिकारियों को बुलाकर मृतक के परिवारीजनो को सरकार से निर्धारित आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ! बताते चलें कि भाजपा के क्षेत्रीय विधायक ठा. सत्यपाल सिंह राठौर अलीगंज विधानसभा से दूसरी बार शानदार विजय हासिल कर जनता की सेवा में लगे हुए हैं तथा जाति-पात से ऊपर उठकर वह अपनी विधानसभा क्षेत्र में जन-जन की पुकार सुनने के लिए गांव गली चौपाल पर स्वयं पहुंचकर दस्तक दे रहे हैं ! ग्राम मनिकपुरा में हुई यह हृदय विदारक घटना घटित होने के दौरान विधायक ठा. सत्यपाल सिंह राठौर जन समस्याओं के निस्तारण हेतु उच्चाधिकारियों से वार्ता करने के लिए एटा मुख्यालय पर आए हुए थे , जहां निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश कश्यप द्वारा उनको इस घटित घटना के संदर्भ में दूरभाष पर अवगत कराया गया तो उनके द्वारा शीघ्र ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को फोन द्वारा सूचना प्रदान करते हुए वह एटा मुख्यालय से सीधे तिगरा मनिकपुरा घटना स्थल पर पहुंचे ,जहां एनडीआरएफ की टीम द्वारा काली नदी में डूबे 50 वर्षीय मृतक रक्षपाल कश्यप के शव को निकाला जा चुका था तथा कश्यप समाज के लोग शोक मैं गमगीन थे ! विधायक ठा. सत्यपाल सिंह राठौर ने मृतक रक्षपाल सिंह के परिवारीजनों एवं उपस्थित कश्यप समाज के सैकड़ो लोगों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अपने स्तर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है !