
ब्रेकिंग न्यूज
माननीय योगी जी एक नजर इधर भी…….?
एटा जिले के थाना बागवाला क्षेत्र के ग्राम जलालपुर मोड़, एटा=अलीगंज रोड पर कीमती भूमि गाटा संख्या 2386स जिसमें सुनहरी लाल वर्मा बागवाला निवासी के कीमती भूमि पर दबंग किस्म के बागवाला निवासी राकेश तोमर व महावीर सिंह बघेल मिलकर 30=40 अन्य लोग ईंट रखकर जबरन रात्रि में अवैध रूप से गुंडई के बल पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। कब्जे का कार्य आज दिनांक 11=12 की रात्रि 11 बजे से लेकर 02 बजे तक किया गया। गोपनीय जानकारी होने पर खेत मालिक पूर्व अध्यापक सुनहरी लाल वर्मा बागवाला निवासी जोकि एटा में रहते हैं के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बागवाला पुलिस को आते देख दबंगों ने रात्रि का फायदा उठाकर नो, दो, ग्यारह हो लिए है। भाजपा कार्यकाल में लोधियों की जमीन पर दबंग जबरन रात्रि में अवैध रूप से कब्जा करने से लोधी समाज में आक्रोश है। पीड़ित पूर्व अध्यापक सुनहरी लाल वर्मा निवासी बागवाला ने मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिले के जिलाधिकारी, एसएसपी, एएसपी, विधायक,थानाध्यक्ष बागवाला से रात्रि में अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।