
काली नदी में डूबे दो व्यक्ति, एक व्यक्ति को पुलिस ने निकाला तो दूसरे की तलाश के लिए एनडीआरफ की टीम नदी में स्टीमर लेकर उतरी , रेस्क्यू अभियान जारी
जैथरा ( एटा) । जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मनिकपुरा में उस समय हड़कंप मच गया ,जब भैंस चराते समय ग्राम मनिकपुरा निवासी कश्यप समाज के दो व्यक्ति काली नदी में डूब गए। इनमें से एक व्यक्ति रवि कश्यप (उम्र लगभग 32 वर्ष) को जैथरा पुलिस द्वारा शुक्रवार की शाम नदी से जिंदा बरामद कर लिया गया है, जब कि रक्षपाल कश्यप (उम्र लगभग 50 वर्ष) की तलाश अभी भी जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर पीलीभीत से आई एनडीआरएफ की 10 सदस्यी टीम द्वारा आज शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से स्टीमर के जरिए नदी में उतरकर रेस्क्यू अभियान के तहत नदी में डूबे हुए रक्षपाल सिंह कश्यप की तलाश कर रही है !
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता, कोतवाली जैथरा प्रभारी शंभूनाथ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं ! घटना की गंभीरता को देखते हुए अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ठा.सत्यपाल सिंह राठौर एवं निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश कश्यप ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता की है !फिलहाल जैथरा पुलिस द्वारा एनडीआरफ के गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे रक्षपाल कश्यप की तलाश जारी है। प्रशासन और राहत दल घटनास्थल पर मौजूद हैं और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।घटनास्थल पर ग्राम मनिकपुरा नहाने जैसे कार्यों के दौरान सतर्कता की आवश्यकता को रेखांकित करती है।