एटा ब्रेकिंग- खबर की खबर पर लगी मुहर

मेडिकल कॉलेज के कई विभागाध्यक्ष सप्ताह में केवल दो ही दिन आ रहे ड्यूटी
ड्यूटी आने बाले कर्मचारियों का काटा जा रहा वेतन
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य रजनी पटेल ने मेडिकल कॉलेज का कर दिया बेडा गर्ग
पीड़ित डॉक्टर ने ट्विटर पर ट्वीट कर पीड़ा की जाहिर
डॉ अंकिता शर्मा के ट्वीट से मचा हड़कंप
सवाल- अपनी नाकामी छुपाने में माहिर प्राचार्य रजनी पटेल शुरू से ही रहीं हैँ सवालों के घेरे में
(1)- CBC मशीन चोरी होने बाद मिल गई, मशीन कहाँ से मिली आज तक जबाब नहीं दे सकीं-रजनी पटेल
(2)- चाहे HOD दंत विभाग द्वारा ऑफिस का सामान (AC, पर्दे आदि) अपने आवास पर लगाने के बाद हुई शिकायत के बाद वापस हुए हों, नहीं मिला जबाब
(3)- HOD दंत विभाग मोनू यादव के खिलाफ जाँच का नहीं चला पता, जाँच के नाम पर हुई खाना पूर्ति?
(4)- किसान यूनियन के धरने के बाद कमेटी ने 3 स्टाफ के बर्खास्तगी की संस्तुति की थी फिर भी लगातार कर्मचारी आ रहे ड्यूटी
(5)- चाहे मेडिकल कॉलेज में रबड़ के फिंगरप्रिंट से उपस्थित लगाने का मामला रहा हो
सवालों की छड़ी लगी है लेकिन मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य रजनी पटेल की तानाशाही के आगे सभी लोग वोने और बेबस नजर आ रहे
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य रजनी पटेल के आगे शासन प्रशासन और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक साबित हो रहे बोने