
बरेली :: महापौर डॉ. उमेश गौतम की अध्यक्षता में 15वें वित्त के तहत अनटाइड और टाइड फंड से मिली धनराशि को लेकर बैठक हुई। इसमें विभिन्न कार्यों के लिए 103 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। प्रमुख कार्यों में आदिनाथ से आईवीआरआई रोड पर थ्री डी कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके साथ ही 5 मलिन बस्तियों का भी कायाकल्प कराने की मंजूरी दी गई।
महापौर कार्यालय में हुई बैठक में विकास कार्यों के लिए दिए गए अनटाइड और टाइड फंड के बारे में महापौर डा. उमेश गौतम ने बताया कि टाइड फंड को विशिष्ट कार्यों के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है, जबकि अनटाइड फंड का इस्तेमाल किसी भी विकास कार्य के लिए किया जा सकता है। इसके तहत 103 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। इसे पेयजल, सीवर समेत जल निकासी, पर्यावरण संरक्षण और कूड़ा निस्तारण पर खर्च किया जाएगा। साथ ही नई सड़कों की मरम्मत का काम होगा। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि जो बजट स्वीकृत हुआ है उसके कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, ताकि विकास को रफ्तार मिले। बैठक में अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय, मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, अधिशासी अभियंता राजीवरा ठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. भानु प्रकाश आदि मौजूद रहे।