
खाद्य सुरक्षा विभाग की नजर, जिले के 17 हजार ठेले-खोमचे वालो पर
बरेली। सावन माह को लेकर शासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीमों ने कवायद जारी कर दी है। वहीं विभागीय रिपोर्ट के अनुसार जिले के करीब 21 हजार खाद्य पदार्थ बिक्री करने वाली दुकानों, ढाबा, रेस्टोरेंट समेत अन्य प्रतिष्ठानों को चिह्नित किया गया है। इन दुकानों पर टीमें नेम प्लेट चस्पा करा रही हैं। इसके साथ ही सावन के दौरान इन पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और साफ-सफाई की विशेष निगरानी की जाएगी
बताते चलें कि सावन के दौरान बड़े खाद्य प्रतिष्ठानों पर विशेष निगरानी कर कांवड़ियों को गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के साथ ही कांवड़ रूटों के ठेले और खोमचों पर भी विभाग ने नकेल कसना आरंभ कर दी है। जिले भर में 17 हजार के करीब ठेले खोमचों को चिन्हित कर उन्हें नेम प्लेट के साथ ही अन्य मानक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि संबंधित दुकान संचालक के नाम के साथ ही व्यंजन की मूल्य सूची चस्पा कराने के साथ ही फूड कनेक्ट एप भी डाउनलोड कराया जा रहा है। इस पर ग्राहक अपना फीडबैक दर्ज करेंगे, विभागीय स्तर से इस फीडबैक की निगरानी की जाएगी। किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने आने फौरन नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।