
गोरखपुर
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 10 जुलाई को गोरखपुर आएंगे। तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे 13 जुलाई को शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके आगमन को लेकर हिमाचल प्रदेश के राजभवन से मिनट्स जारी कर दिया गया है।
इसके मुताबिक 10 की शाम 6:40 बजे शिव प्रताप शुक्ल गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से बेतियाहाता स्थित अपने आवास पर पहुंचेंगे। अगले दिन यानी 11 को पूर्वाह्न 11 बजे भाजपा के महानगर अध्यक्ष रहे स्व. देवेश श्रीवास्तव के अंधियारीबाग स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित करेंगे। वहां से दोपहर 12:15 बजे अपने आवास पर पहुंचेंगे। शाम 5:30 बजे दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में पुस्तक विमोचन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वहां से शाम 7 बजे अपने आवास पहुंचेंगे और रात 8:30 बजे बैंक रोड स्थित होटल विवेक में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां से रात्रि 9:30 बजे अपने आवास पर पहुंचेंगे। 12 जुलाई को सरस्वती बालिका विद्यालय, सूरजकुंड में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहां से दोहपर 1 बजे अपने आवास पर पहुंचेंगे। अपराह्न 4 बजे महराजगंज के सिसवां क्षेत्र के बड़हरा महंत स्थित लॉर्ड जगन्नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहां से शाम 6:30 बजे चलकर रात्रि करीब आठ बजे अपने बेतियाहाता स्थित अपने आवास पर पहुंचेंगे। अगले दिन यानी 13 जुलाई को महामहिम शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे। *भवदीय* *सतीश त्रिपाठी* *मीडिया प्रभारी*