
हरियाणा की 3 अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान डोप पॉजिटिव पाई गई हैं। इनमें देश की पहली अंडर-23 विश्व चैंपियन और पेरिस ओलंपियन रोहतक की रीतिका हुड्डा भी शामिल हैं। डोप पॉजिटिव पाई जानें पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने तीनों पहलवानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रीतिका के अलावा एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाली मुस्कान, अंडर-20 एशियाई चैंपियनशिप की विजेता नीतिका भी डोप में फंसी हैं। रीतिका बीते वर्ष हेवीवेट वर्ग (76 किलो) के लिए ओलंपिक क्वालिफाई करने वाली देश की पहली महिला पहलवान है।
बताया जाता है कि उनका सैंपल मार्च में हुए चयन ट्रायल के दौरान लिया गया था। उनके सैंपल की विदेशी लैब में दोबारा हुई टेस्टिंग में वह पॉजिटिव पाए गए हैं। मुस्कान का 13 मई की दिल्ली में राष्ट्रीय शिविर में आउट ऑफ कंपटीशन सैंपल लिया गया, जिसमें GW 1516 सल्फोन पाया गया है।