
नई दिल्ली। भारत के प्रमुख पांच सरकारी बैंकों ने ग्राहकों को राहत देते हुए सेविंग अकाउंट में एवरेज मंथली बैलेंस (एएमबी) रखने के नियम को हटा दिया है। यानी अब बैंक में अकाउंट होल्डर्स को बैंक के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। अकाउंट में मिनिमम बैलेंस ना होने पर बैंक द्वारा पेनाल्टी का डर कस्टमर्स को नहीं होगा।इसका उद्देश्य ग्राहकों को राहत देना और बैंकिंग सेवाओं को अधिक सुलभ बनाना है। न्यूनतम शेष राशि की अनिवार्यता को हटाने से विशेष रूप से कम आय वाले परिवारों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लाभ होगा, जिससे वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। आइए जानते हैं कौन से हैं वो बैंक जिसने एवरेज मंथली बैलेंस (एएमबी) के नियम को समाप्त कर दिया है?