एक पेड़ माँ के नाम 2.0“ अभियान के अंतर्गत मलावन टोल प्लाजा पर वृक्षारोपण

जनपद एटा अपडेट

जनपद एटा में पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण की संस्कृति को जनसहभागिता के माध्यम से प्रोत्साहित करने एवं भावनात्मक जुड़ाव को सुदृढ़ करने हेतु “एक पेड़ माँ के नाम 2.0“ अभियान के अंतर्गत मलावन टोल प्लाजा पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भव्यता एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ

कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के मा० बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री संदीप सिंह ने की।

मा0 प्रभारी मंत्री संदीप सिंह, मा0 एमएलसी आशीष कुमार यादव, मंडलायुक्त अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, डीएफओ सुन्दरेशा, सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सहित अधिकारियों, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, ब्लाक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेन्द्र कुमार लोधी, ब्लाक प्रमुख मारहरा रवी वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

मा0 प्रभारी मंत्री ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम 2.0 की थीम पर कुल 37 करोड़ पेड़ लगाए जा रहे हैं, आज उत्तर प्रदेश ने इतनी अधिक संख्या में एक ही दिन में वृक्षरोपण करते हुए गिनीज बुक में अपना रिकार्ड दर्ज किया। पेड़ों की महत्वता को हमें समझना होगा, सिर्फ पेड़ लगाने से काम नहीं चलेगा, इनकी सुरक्षा एवं इनका पोषण भी महत्वपूर्ण है। बिना पेड़ांे के हम जीवित नहीं रह सकते, पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जिससे हम श्वास लेते हैं। जनपद एटा में भी आज वृक्षारोपण महाअभियान के दौरान 28 लाख से अधिक पेड़ लगाए जा रहे हैं।

मा० मंडलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई और प्रदूषण जैसी समस्याएं गंभीर रूप ले रही हैं। ऐसे में इस प्रकार के जनांदोलन ही प्रकृति को पुनर्जीवित करने की दिशा में कारगर सिद्ध होंगे। पेड़ों का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है, धरती मां को हरा भरा रखने के लिए पेड़ अवश्य लगाएं।

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि मलावन टोल प्लाजा परिसर को हरित क्षेत्र में परिवर्तित करने की दिशा में यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पहल है। इस स्थल पर नीम, पीपल, अमलतास, गुलमोहर, अर्जुन, कचनार जैसे हजारों की संख्या में पौधे लगाए गए हैं। वन विभाग द्वारा एन0एच0-91 अलीगढ़-कानपुर मार्ग की दोनों पटरियों पर कुल 12300 पौधों का रोपण एच0डी0पी0ई0 आयरन स्पोर्ट ट्रीगार्ड में किया जा रहा है।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं, प्राथमिक विद्यालय नगला पवल के छात्र, छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृति कार्यक्रम, नाटक का मंचन कर पेड़ों की महत्ता पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह, डीएफओ सुन्दरेशा, सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एसडीएम सदर विपिन कुमार, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यश वर्मा, बीएसए दिनेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, ब्लाक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेन्द्र कुमार लोधी, ब्लाक प्रमुख मारहरा रवी वर्मा, सुशील गुप्ता, सुशील लोधी, दुलारे सिंह भदौरिया, विनीत भारद्वाज सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, स्कूली छात्र, छात्राएं, शिक्षक, शिक्षिकाएं, क्षेत्रीय ग्रामीणजन, किसान आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks