ईसन नदी को पुनर्जीवित करने एवं तट पर वृक्षारोपण कार्य किया गया

एटा,आज दिनांक 09.07.2025 को 39 वें दिन भी श्रमदान जारी रहा तथा बैठक का आयोजन किया गया जिसका संचालन वरिष्ठ पत्रकार राकेश भदौरिया ने किया ईशन नदी पर आयुक्त महोदया अलीगढ़ मंडल के द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ईसन नदी को पुनर्जीवित करने एवं तट पर वृक्षारोपण कार्य किया गया, जिसमें महिला आयोग की सदस्या माननीय श्रीमती रेनू गौड ने भी प्रतिभाग किया। आयुक्त महोदय की उपस्थिति में ईशन नदी बचाओ अभियान के तहत चल रहे श्रमदान में अरथरा पुल के पास ईशन नदी पर बिजोरी, बाबसा, नावली, पलिया, सुन्ना सिहोरी , भूपालपुर, रामनगर सहित अन्य जगह के लोगों ने सहभागिता कर ईशन नदी को पुनर्जीवित कराने के लिए श्रमदान के रूप में सहयोग प्रदान किया साथ साथ ही आज वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम नदी किनारे आयोजित किया गया जिसमें एटा जिले के जिलाधिकारी महोदय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ,मुख्य विकास अधिकारी महोदय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त, अपर पुलिस अधीक्षक सहित जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया आयुक्त महोदया ने कहा कि जैसा की इस महाअभियान का स्लोगन”एक पेड़ मां के नाम “है ।वास्तविक रूप से इससे यह परिलक्षित होता है की सभी लोगों को इस स्लोगन से सीख लेकर/ प्रेरित होकर जिस वृक्ष को लगाया जा रहा है उसको जीवित रखने का दृढ़ संकल्पित होना चाहिए, इससे जहां एक और हमारा वातावरण अच्छा होगा वहीं पर आने वाले समय में जल के संकट से भी सबको छुटकारा मिलेगा। कुछ लोग शहर से चल कर ईशन नदी पर पहुंचे जिन्होंने अपने बहुमूल्य सुझाव देकर एवं फावड़ा चलाकर सहयोग किया साथ ही फावड़े के सहयोग से श्रमदान कर रहे साथियों ने पतेल आदि को जड़ से उखाड़ कर फेंकने का कार्य किया है। जिससे बरसात के बाद पुनः झाड़ियां उत्पन्न होकर लगने वाले वृक्षों को दवा कर खत्म न कर दें और अगले कुछ वर्षों तक उक्त कार्य का प्रभाव जनसमुदाय को दिखाई देता रहे उपरोक्त पुनीत कार्य में तन, मन, धन से सहभागी बनने के लिए प्रेरणा स्रोत ईशन नदी बचाओ अभियान एवं अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी के द्वारा इस पुनीत कार्य को जन आंदोलन के रूप में बिना किसी स्वार्थ के एक सच्चे समाजसेवी के रूप में लोगों को जागृत करके 39 दिन लगातार किए गए कार्य की आयुक्त महोदया एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई। अखिल संघर्षी द्वारा सभी सम्मानित सहयोगियों का हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए श्रमदान कर रहे लोगों से कहा कि जो लोग समाज में निस्वार्थ भाव से अगली पीढ़ियों के जीवन को बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं सही मायने में यही सच्ची देश सेवा है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप :- प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, उपयुक्त श्रम रोजगार प्रभु दयाल, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 मनवीर सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई तुषार राजन, खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह, अपर कार्यक्रम अधिकारी राकेश दिवाकर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सत्येंद्र वर्मा, सहायक विकास अधिकारी आई एसबी कुमार, धर्मेश कुमार ,योगेश कुमार प्रधान नगला बरी, , नीरेश पलिया, जगबीर सिंह, अरविंद कुमार, सम सिंह, ,पंकज, रामवीर, उदय पाल , किताब सिंह, जितेन्द्र चौहान, ओमकार सिंह सहित सैकड़ो लोगों ने सहयोग किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks