
एटा ! आज बुधवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष आप डॉ0 जितेंद्र यादव के नेतृत्व में प्रदेश सचिव महिला आप विंग आ0 राजकुमारी यादव, जिला महासचिव मौ0 सोहिब,माइनोरिटी विंग आप जिलाध्यक्षा नसरीन खान,उपाध्यक्ष नादिरा बेगम, गुलफाम, रवि कुमार एवं ओबोसी प्रकोष्ठ आप जिलाध्यक्ष/बीडीसी ऋतप्रिय आर्य ने ग्राम पंचायत नगला गलू (विधानसभा मारहरा) के सरकारी प्रायमरी/जूनियर स्कूल में नुक्कड़ सभा की एवं स्टाफ एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया कि संजय सिंहजी(सांसद) यूपी प्रभारीजी के नेतृत्व में आपको न्याय दिलवाने सर्वोच्च न्यायालय भी जाएंगे और हरहाल में नगला गलू के सरकारी स्कूल बंद नहीं होने देंगे।