ब्रेकिंग न्यूज

एक दिन पूर्व ही उपस्थिति पंजिका में तकनीकी सहायक बीडीओ ने किए गैर हाजिर।
एटा। विकास खंड मारहरा के खंड विकास अधिकारी गोपाल गोयल को अभी आए हुए भले ही एक सप्ताह हुआ हो, लेकिन वो चर्चा में अधिक बने हुए हैं। जिनमें गत दिवस इनके विरुद्ध विकास खंड के ग्राम प्रधान सुविधा शुल्क के विरोध में धरने पर बैठ गए थे। जिसकी आग अभी तक गरमा रही है तो वहीं उन्होंने दूसरा और गजब का कारनामा आग में घी डालने जैसा किया है। सूत्रों से मिले साक्ष्यों से स्पष्ट है कि तकनीकी सहायकों द्वारा बीडीओ का सुविधा शुल्क में सहयोग नहीं किए जाने बौखलाए बीडीओ ने अपना दिमागी संतुलन खोते हुए उपस्थित पंजिका में तकनीकी सहायकों को 08 जुलाई को ही 09 जुलाई के कॉलम में गैर हाजिर कर दिया है।