
एटा,आज भारतीय किसान यूनियन स्वराज द्वारा तहसील पर हो रहे भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल कानून नायब तहसीलदार व तहसीलदार व एसडीएम महोदय के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
पटियाली तहसील पर आज भूकियु स्वराज के तहसील अध्यक्ष पंडित ललित कुमार मिश्रा की मौजूदगी में संगठन द्वारा 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें गांव गांव में ग्रामसमाज की जमीनों पर भूमाफियाओं व दबंग लोगों के द्वारा लेखपाल व कानूनगो से मिलकर कब्जा करना व गरीब किसानों से काम के नाम पर धन की उगाही करना व जब कोई किसान संगठन के नेता द्वारा इसका विरोध करने पर अधिकारियों द्वारा किसानों पर फर्जी मुकदमा दिखाने की धमकी देना अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया
एक मामला ग्राम हशी नगला नरदोली के उदयवीर जो अभी जिन्दा है लेकिन लेखपाल व अन्य अधिकारियों के द्वारा उस व्यक्ति को मृत्यु घोषित करते हुए उसकी जमीन दूसरे गांव नगला नरपति के व्यक्ति के नाम कर दी गई
ऐसी समस्याओं को लेकर दो दर्जन से अधिक मामले प्रकाश में आए उसके बाद एसडीएम पटियाली प्रदीप विमल किसानों के बीच आए और थोड़ी किसानों व अधिकारियों के बीच नोंक-झोंक भी देखने को मिला
एसडीम महोदय ने किसानों को आश्वासन दिया कि सभी प्रार्थना पत्र की उच्च जांच करके जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी
पंडित ललित कुमार मिश्रा तहसील अध्यक्ष पटियाली भारतीय किसान यूनियन स्वराज कासगंज