एटा बिग ब्रेकिंग:-
घायल महिला को स्ट्रेचर पर खींचती रही जेठानी, मेडिकल कॉलेज में वार्ड बॉय बने तमाशबीन!

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने फिर खोल दी व्यवस्थाओं की पोल — दीवार गिरने से घायल महिला को खुद परिजन खींचते ले गए एक्सरे रूम तक, कर्मचारी देखते रहे तमाशा।
योगी सरकार भले ही स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च कर रही करोड़ों, लेकिन जमीनी हकीकत में मरीज बेसहारा और सिस्टम रामभरोसे।
ना कोई वार्ड बॉय मदद को आया, ना किसी अफसर ने लिया संज्ञान — घायल सीमा की जेठानी खुद बन गई स्ट्रेचर अटेंडेंट।
सवाल ये कि आखिर कब तक सिस्टम की ये संवेदनहीन तस्वीरें आम जनता की मजबूरी बनती रहेंगी?