नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने सरसावा में लगाया जनता दरबार..

सरसावा खबर…

विधायक ने अधिकारियों को दिए समस्याओं के समाधान के निर्देश..

सरसावा: नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुकेश चौधरी ने सरसावा नगर पालिका परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने बिजली, जल निगम, नगर पालिका, स्वास्थ्य, शिक्षा और राजस्व विभाग से जुड़ी अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।

जनसुनवाई के दौरान विधायक ने कई शिकायतों पर तत्काल संबंधित अधिकारियों को फोन कर कार्रवाई के निर्देश दिए और अधिकारियों से कहा कि जनता के कार्यों को प्राथमिकता पर निपटाया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर विधायक मुकेश चौधरी ने जनता को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गरीब, किसान, महिलाएं, बुजुर्ग और युवाओं के लिए कई लाभकारी योजनाएं चल रही हैं, जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश और प्रदेश तेज़ी से विकास की ओर अग्रसर हैं।

वही विधायक मुकेश चौधरी के इस प्रयास की लोगों ने सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह क्षेत्र में जनसुनवाई के माध्यम से समस्याओं का समय रहते समाधान होता रहेगा।

जनता दरबार में कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा सागर चौधरी, चेयरमैन प्रतिनिधि राजू पवार, देहात मंडल अध्यक्ष भाजपा ओमकुमार सैनी, शुगर मिल चेयरमैन प्रमोद राणा, सहकारी समिति चेयरमैन डॉ. प्रीतम सिंह, सभासद अनुज कांबोज, सचिन चौधरी, एसडीओ सरसावा और एसएचओ सरसावा सहित अन्य क्षेत्र से आए गणमान्य लोगों शामिल रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks