
नारायनपुर/मिर्जापुर।
मिर्ज़ापुर जनपद के अदलहाट थाना क्षेत्र के विशेश्वरपुर माफी गांव की बेटी सलोनी ने नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ़ देश, प्रदेश और ज़िले का नाम रोशन किया है, बल्कि अपने गांव को भी गौरवान्वित किया है. उनकी यह उपलब्धि सलोनी की अथक मेहनत और लगन का परिणाम है. यह कहानी उन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो अभावों के बावजूद बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं.
परिवार का अथक सहयोग और प्रोत्साहन-
सलोनी ने अपनी इस शानदार जीत का श्रेय अपने माता-पिता, दलसिंगार और तारा देवी को दिया. एक सामान्य आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले सलोनी के माता-पिता ने अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए बड़ी परिश्रम की और हर कदम पर उनके हौसले को बढ़ाया. छह बहनों में सबसे छोटी सलोनी, जिनका एक भाई मोहित भी है, को अपनी पांच बड़ी बहनों – संगीता, पूनम, सुनीता, सुजाता और सनम – से भी पूरा सहयोग मिला. इसके अलावा, उनके चाचा सुरेश भारती और चाची मालती देवी, जो वर्तमान में विशेश्वरपुर माफी ग्राम सभा की प्रधान भी हैं, ने सलोनी को आगे बढ़ने की सीख दी और उनका मार्गदर्शन किया. यह पारिवारिक एकजुटता और समर्थन ही सलोनी की सफलता का आधार बना.
कोच का महत्वपूर्ण योगदान
सलोनी की इस सफलता के पीछे उनके कोच पप्पू का भी अहम योगदान रहा. पप्पू स्वयं एशिया के गोल्ड चैंपियन हैं और लगातार 9 सालों से जीत दर्ज कर रहे हैं. दिल्ली में उनका अपना पावर लिफ्टिंग कोचिंग सेंटर है. व्यस्तता के कारण कोच पप्पू व्यक्तिगत रूप से सलोनी के स्वागत के लिए गांव नहीं आ सके, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति और बेटी राधिका को सलोनी को गांव तक छोड़ने के लिए भेजा, जो उनके शिष्या के प्रति गहरे सम्मान और स्नेह को दर्शाता है. दिल्ली में भी कोच पप्पू ने सलोनी का ज़ोरदार स्वागत किया था.
शिक्षा और खेल का अद्भुत संगम
अपनी पढ़ाई को भी महत्व देते हुए, 22 वर्षीय सलोनी राम ललित पीजी कॉलेज, कैलहट में एम.ए. की छात्रा हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेज के शिक्षकों और सहपाठियों ने भी उन्हें बहुत समर्थन दिया, जिनकी प्रेरणा से वह आगे बढ़ पाईं. सलोनी ने यह साबित कर दिया है कि शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में सामंजस्य बिठाकर भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है.
भारतीय मीडिया फाउंडेशन और समाजसेवियों द्वारा भव्य स्वागत
सलोनी की इस ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक ए.के. बिंदुसार के नेतृत्व में पत्रकारों ने उनके घर पहुंचकर जोरदार स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर मीडिया टीम में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय डिप्टी चेयरमैन एवं शकुन टाइम्स हिंदी दैनिक समाचार पत्र के सह संपादक श्री मिथिलेश कुमार मौर्य, केंद्रीय मैनेजमेंट कमेटी के जॉइंट केंद्रीय अध्यक्ष मदन मोहन पाठक जी, केंद्रीय मैनेजमेंट कमेटी के प्रमुख सचिव कमलेश पाठक, विंध्याचल मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार पटेल जी, जोन अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाराम सिंह जी, विंध्याचल महिला सेल मंडल अध्यक्ष सरिता सिंह, वरिष्ठ पत्रकार यासीन खान टीवी इंडिया 18, पत्रकार सालेहा यासीन खान टीवी इंडिया 18, विशेश्वरपुर माफी के ग्राम प्रधान पति सुरेश भारती जी और गुड्डू राव सहित कई पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. यह सम्मान सलोनी की उपलब्धि को और भी खास बनाता है और समाज में खिलाड़ियों के प्रति बढ़ते समर्थन को दर्शाता है.
सलोनी की यह कहानी उन सभी युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने सपनों को पूरा करने का जज़्बा रखते हैं. यह दिखाता है कि दृढ़ संकल्प, परिवार के सहयोग और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. सलोनी ने मिर्ज़ापुर का नाम रोशन किया है और निश्चित रूप से भविष्य में भी ऐसी ही ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा देती रहेंगी.