
नगर पंचायत चेयरमैंन,इओ का गौवंशो के प्रति रवैया उदासीन।
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे बीएमएफ ब्यूरो चीफ सोनभद्र
चोपन/सोनभद्र। इन दिनों बैरियर ,मार्केट,प्रीतनगर में गौवंश खुल्लेआम घूमते पाये जायेगें लेकिन पंचायत प्रशासन मौन है।
लगभग सात महीनों से नगर पंचायत ने निराश्रित गौंवंशो को पकड़वाया नहीं जिसके कारण कभी कभी ऐ गाय अगर किसी सब्जी विक्रेता की सब्जी खां ले तो सब्जी वाले छुट्टा लाठी फेंक- कर मारते हैं ऐ गायें जान बचाकर इधर-उधर भागने लगती हैं और भागते अगर कोई महिला सब्जी लेकर जा रही होती है तो उनको उठाकर गायें पटक देती हैं । जिससे वो चोटिल होकर बेड-रेस्ट हो जाती है दवा अलग से कराना पड़ता हैं कभी-कभी ऐ गायें स्कूली बच्चों को भी मार देती है।
इसके बावजूद नगर प्रशासन का रवैया उदासीन है ऐ गायें हाइवे बड़ी गाड़ियों से चोटिल हो दवा के आभाव में दम तोड़ देती हैं।
स्थानीय नगर वासियों ने जिलाधिकारी महोदय से मांग किया कि मुख्यमंत्रीं के निर्देशानुसार निराश्रित गौवंश को उनके उचित स्थान गौशाला भेजवाने का पंचायत को आदेशित करें। जिससे निराश्रित गौवंशो के जान-माल के साथ आम निवासियों का जानमाल सुरक्षित रह सकें आम जनमानस आपका आभारी रहेगा और मुख्यमंत्रीं के सख्त आदेश का पालन भी हो सकेगा।