
कासगंज।
जनपद के राजकीय बीज विधायन संयंत्र पर रविवार को कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बृहद पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत उप कृषि निदेशक महेंद्र सिंह ने इसे अच्छी पहल बताते हुए विभिन्न पौधों का रोपण किया। वहीं जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र ने पौधों और वृक्षों को वातावरण का अभिन्न अंग बताते हुए छायादार एवं फलदार वृक्षों हेतु पौधों का रोपण किया। उन्होंने सभी जनमानस से इस बरसात के मौसम में अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण की अपील की है। विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पौधे कृषि विभाग के सहयोग से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। इस अवसर पर राजकीय बीज विधायन प्रभारी आनंद कुमार, प्राविधिक सहायक चंद्रिका प्रसाद, पुष्पेंद्र, संजीव शर्मा, हबीब, डालचंद्र आदि किसान मौजूद रहे।