वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन नोएडा विभाग द्वारा GNIOT इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा में कार्यकर्ता चिंतन वर्ग का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर

आज दिनांक 6 जुलाई 2025 (आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि) को वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन नोएडा विभाग द्वारा GNIOT इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा में कार्यकर्ता चिंतन वर्ग का आयोजन किया गया।
वर्तमान में वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन भारतवर्ष के 17 प्रांतों में 1300 प्रतिभा विकास केंद्र संचालित कर रहा है।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर तथा मां भारती के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर किया गया। प्रतिभागियों को संस्था संस्कार पक्ष से परिचय शिवांशी शर्मा ने करवाया तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पूर्वी संभाग प्रमुख भरत जी ने भावपूर्ण गीत द्वारा प्रतिभागियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया तथा अध्यक्षता मयूर कालरा ने की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन के केंद्रीय प्रभारी वीरेंद्र शर्मा जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि अगर दुनिया को बदलना है तो पर्यावरण को नहीं अपितु मनुष्य के स्वभाव को बदलना होगा। अगर मनुष्य का स्वभाव बदल गया तो सारी समस्याएं हल हो जाएंगी।
हमारा उद्देश्य मनुष्य में स्वभावगत परिवर्तन लाना है। परिवार पूर्व में मुखिया के निर्देश पर चलते थे। मध्यकाल में विमर्श का कल आ गया। आधुनिक काल में बहस का प्रभाव ज्यादा है, जिसमें स्वच्छंदता का प्रभाव अधिक है। संस्कार देने में व्यक्तिगत जीवन संस्कार की महती भूमिका है। अगर हम अपनी भाभी पीढ़ी को संस्कार देना चाहते हैं तो हमें अपने जीवन को आदर्श रूप में प्रस्तुत करना पड़ेगा। समृद्धि, शांति सुख और संस्कार सम्यक जीवन का आधार है। संस्कार युक्ति, नशा मुक्ति और अन्य सभी विकारों का निर्मूलन सुनिश्चित करता है।
समाज में परिवर्तन लाने के लिए आपका शरीर, मन, बुद्धि समाज में सूहृदयता के लिए प्रयासरत रहे।
कार्यक्रम उपरांत ग्रेटर नोएडा नगर तथा गौतम नगर की नगर समिति के दायित्वों की घोषणा की गई जिसमें ग्रेटर नोएडा नगर का अध्यक्ष राजेंद्र सोनी और महामंत्री डॉ नीरज कौशिक को बनाया गया तथा गौतम नगर का अध्यक्ष विमलेश जी और महामंत्री डॉ दिव्या अग्रवाल को बनाया गया।
कार्यक्रम में वीरेंद्र जी, राजेश दत्ता, विवेक अग्रवाल, संगीता वर्मा, शैलजा सक्सैना, प्रो विवेक कुमार, डॉ मोनिका यादव, किसलय, भोला ठाकुर, शैलेन्द्र, अनिल, संदीप, सुशील, यतेंद्र सिंघल, विद्यालयों के आचार्य तथा संचालन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks