एसएसपी की भांजी मधुमिता सिहं यूपीपीसीएस में 13 वीं रैकं पाकर बनी एसडीएम,लगा बधाईयों का अम्बार

एटा! आज उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन संयुक्त राज्य ऊपरी अधीनस्थ सेवाओं के घौषित परीक्षा परिणाम में एसएसपी सुनील कुमार सिंह की भांजी मधुमिता सिहं नें प्रथम प्रयास में ही पीसीएस में 13 वीं रैकं प्राप्त कर एसडीएम के पद पर छलांग लगायी है ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह की भांजी मधुमिता सिहं के एसडीएम पद पर चयनित होने की खबर से जहां उनके ग्रहजनपद मे हर्षोल्लास का वातावरण है तो वहीं एटा में भी मधुमिता सिहं ने माहौल को खुशनुमा बना दिया है ! मधुमिता सिहं के एसडीएम पद पर चयनित होने के बाद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह को पुलिस के अधिकारियों व जिले के मीडिया बधुंओ सहित शुभचिन्तकों द्वारा फोन पर बधाईयों का अम्बार लगा हुआ है !