
अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं
लेकिन इतने में ही कावंरियों का आतंक शुरू हो चुका है
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में एक कार कांवड़िये को छू गयी, बस फिर क्या था, कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया, कार में एक मुस्लिम परिवार था, छोटे छोटे बच्चे भी थे
उपद्रवी कांवड़ियों ने ऐसी गुंडागर्दी दिखाई कि कार सवार युवक के कपड़े तक फाड़ दिए, जबकि उस कार सवार का परिवार कार में ही बैठा हुआ था, परिवार की महिलाएं और बच्चे इस उपद्रव से ऐसे सहमे कि अब तक दहशत में हैं
इस मामले में 8 कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है
ध्यान रहे बीते दो तीन दिनों में कावड़ियों द्वारा राहगीरों के पीटने की यह तीसरी घटना है