
आगरा । ट्रैफिक पुलिसकी ड्यूटी काफी मुश्किलों भरी होती है। बिजी सड़कों और वीवीआइपी मूवमेंट के बीच धूप हो या बारिश हर परिस्थिति में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सड़क पर खड़े होकर ही अपनी ड्यूटी निभानी पड़ती है। ट्रैफिक पुलिस की वजह से सड़कों पर यातायात सुचारू रूप से चलता रहे आगरा पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए दिन रात काम करती है। पुलिस जवानों के लिए न तो कोई संडे होता है। ना होली और न ही दीवाली होती है। न घर का पता है न परिवार का। उन्हें ना ही सुबह की खबर होती है और न ही शाम की न सर्दी की ठिठुरन में आराम करने को मिलता है और ना ही गर्मी में उनका कोई स्थानीय पता है तो वह है बस थाना या चौकी का। अपनी ड्यूटी का और वर्दी का दिन हो या रात जब को कोई घटना होती है या फिर क्राइम होता है तो सबसे पहले पुलिस मौके पर पहुंचती है आपातकाल के समय में पुलिस जवान खुद की परवाह किए लोगों की मदद करते हैं। हम हर काम के लिए पुलिस को कोसते हैं, लेकिन जब कोई मुसिबत आए तो पुलिस को ही खोजते हैं। धूप हो या बारिश इनके लिए ड्यूटी पहले है वहीं, ट्रैफिक पुलिसकी ड्यूटी काफी मुश्किलों भरी होती है। बिजी सड़कों और वीवीआइपी मूवमेंट के बीच धूप हो या बारिश हर परिस्थिति में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सड़क पर खड़े होकर ही अपनी ड्यूटी निभानी पड़ती है। ट्रैफिक पुलिस की यही कोशिश होती है कि सड़कों पर यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। ऐसा ही नजारा आगरा की सड़कों पर भी देखने को मिलता है। आज जब जोरदार बारिश हो रही थी तब शहर के सुल्तानगंज की पुलिया चौराहों पर पुलिस जवान हरिओम सिंह अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैनात थे। तेज बरसात के बीच ट्रैफिक पुलिस कर्मी सभी चौक, इंटरनल रोड और लाइट प्वाइंट पर मुस्तैदी से तैनात होकर यातायात को नियंत्रित कर रहे थे। किसी ने जूते उतारे तो किसी ने वर्दी की पैंट ऊपर कर रखी थी। किसी ने रेनकोट पहना हुआ था तो कोई छतरी लेकर गाड़ियों को ट्रैफिक जाम से निकलने में जुटे थे, ताकि लोग अपने काम दफ्तर में टाइम पर पहुंचे