
कासगंज पुलिस’एक पेड़ माँ के नाम” एवं ”पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ” अभियान-2025 के अन्तर्गत जिलाधिकारी कासगंज एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा तहसील पटियाली परिसर में किया गया वृक्षारोपण । अवगत कराना है कि आज दिनांक 05.07.2025 को ''एक पेड़ माँ के नाम'' एवं ''पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ'' अभियान-2025 के अन्तर्गत तहसील पटियाली परिसर में जिलाधिकारी कासगंज श्रीमती मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा तहसील पटियाली परिसर में वृक्षारोपण कर अधिक से अधिक पेड लगाने तथा उनकी सही से देखभाल करने का आह्वान किया गया । इस अवसर पर महोदया द्वारा सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया गया व वृहद स्तर पर पेड-पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि प्रकृति में संतुलन तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड-पौधे लगाना बहुत जरूरी बताया गया । इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण सरंक्षण और हरित वातावरण को बढावा देना है । वृक्षारोपण अभियान के अवसर पर उप-जिलाधिकारी पटियाली, क्षेत्राधिकारी पटियाली, क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं अन्य पुलिस/प्रशासनिक व वन विभाग के अधि0/ कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे ।