
एटा 05 जुलाई 2025(सू0वि0)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त एक्शन प्लान के अनुसार माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, एटा के निर्देशानुसार एवं कमालुद्दीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा आज दिनांक 05 जुलाई 2025 को जनपद न्यायालय, एटा परिसर में “वन महोत्सव, 2025” के अन्तर्गत वन सप्ताह दिनांक 01 जुलाई, 2025 से दिनांक 07 जुलाई, 2025 के अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण के द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दिनेश चन्द, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा, गोपाल उपाध्याय, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय एटा, श्रीमती मनीषा, अशोक कुमार, नरेन्द्र पाल राणा, श्रीमती सारिका गोयल, सुधा, शशी भूषण शाण्डिल, निशान्त शैव आदि अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीशगण द्वारा, कमालुद्दीन, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा द्वारा एवं श्रीमती कामायनी दुबे, सिविल जज (सी0डि0), अनिल कुमार-XI, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आदि न्यायिक अधिकारियों के द्वारा पौधा रोपित किया गया तथा सभी उपस्थित लोगों के द्वारा पौधों के महत्व व समझा व उनके बचाव के लिये प्रण भी लिया गया।
इस अवसर पर न्यायालय के समस्त अधिकारीगण एवं कार्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।