
मिर्ज़ापुर। चुनार। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में चली लाठीया एक महिला की मौत।नगर के नागरपुर (महलपर) मुहल्ले के रहने वाले लालजी पुत्र मोती लाल का अपने चचेरे भाई प्रेम सुरेंद्र आदि से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार की शाम लालजी अपने खेत को जोतने जा रहा था, कि उसी समय विपक्षियों द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। इस बीच कहासुनी से बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई, जिसमें लालजी की माता चमेली देवी ( 75 )को धक्का लग गया और वह गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद परिजन आनन फानन में उन्हें जमुई स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां शनिवार की भोर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मृतका के पुत्र ने पुलिस को देते हुए मामले में तीन के विरुद्ध नामजद तहरीर दी। जिस पर पुलिस सुरेन्द्र, प्रेम कुमार व साहिल पुत्र सुरेन्द्र के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाई मे जूट गई है। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही स्थिति स्पष्ट होगा।