एटा ब्रेकिंग:-

एटा शहर में दबंगो का खौफ,काली स्कॉर्पियो में कल शाम 5:30 बजे मजदूर को डालकर ले गए अज्ञात दबंग।
CCTV कैमरे में काली स्कॉर्पियो तेजी से निकलती हुई और कुछ लोग रोड पर टहल कर रेकी करते हुए कैद।
पीड़ित के बेटे ने बताया उसके पिता घर के पास एक मकान में मजदूरी कर रहे थे।
कुछ लोगों ने पहले तो घर आकर पूछा कुंवरपाल कहां है,घर पर मना करने के बाद पड़ोस में काम करते से उठा कर ले गए दबंग।
काफी खोजबीन करने में बाद पता नहीं चलने के बाद पत्नी ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ दी तहरीर।
एटा–कोतवाली नगर क्षेत्र के अवंती बाई नगर का मामला।
रिपोर्ट वैभव वार्ष्णेय एटा