जनपद एटा अपडेट

जिलाधिकारी महोदय प्रेम रंजन सिंह के कुशल मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा श्रावण मास में परंपरागत तरीके से आयोजित होने वाले कावड़ मेले में श्रद्धालु हेतु कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले समस्त होटलों/ ढाबों/ रेस्टोरेंट व खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकानों पर लगाए जाएंगे ग्राहक संतुष्टि फीडबैक स्टीकर। जिस पर खाद्य कारोबरकर्ता के बारे में संपूर्ण विवरण लिखा होगा, यथा उसका खाद्य लाइसेंस नंबर, प्रतिष्ठा का नाम व संचालक का नाम,मोबाइल नंबर, उसकी ईमेल आईडी ताकि किसी भी खाद्य कारोबरकर्ता द्वारा श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना की जा सके तथा कावड़ यात्रा 2025 को सकुशल संपन्न कराया जा सके।