
एटा– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से सर्वे कर लिया गया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराध की रोकथाम, अपराधियों के चिह्निकरण एवं आमजन में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से सर्वे करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। ड्रोन कैमरे की मदद से घरों की छतों की चेकिंग की गई। अवैध शराब तथा संदिग्ध वस्तुओं की निगरानी की गई।