एटा ब्रेकिंग:-

काम करते समय बिजली का पोल टूटने से गिरा संविदाकर्मी, हुआ गंभीर रूप से घायल।
नगरपालिका पर तैनात घायल संविदाकर्मी वीरपाल को साथ में मौजूद कर्मचारियों ने कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती।
मेडिकल कॉलेज में चिकित्सको ने शुरू किया घायल संविदाकर्मी का उपचार।
संविदाकर्मी का आरोप बिना मुलभुत सुविधाओं के केंद्रीय विद्यालय के समीप बिजली के पोल पर चढ़ाया।
हाथों से संविदाकर्मी को ट्रांसफार्मर चढ़ाने के दिए गए आदेश।
बिना हाईड्रा या क्रेन के ट्रांसफार्मर चढ़ाने के लिए बनाया गया संविदाकर्मी पर दबाब।
लाइन पर काम करते समय हुये घायल संविदाकर्मी को देखने नहीं पहुंचा कोई विभागीय अधिकारी।
बाइट:-वीरपाल, घायल संविदाकर्मी।
रिपोर्ट: वैभव वार्ष्णेय एटा