
एटा 2 जुलाई।विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय शान्ती नगर एटा पर किया गया बैठक की अध्यक्षता गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की।बैठक में विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रयास तथा जिलाधिकारी महोदय के आदेश से चारागाह की खाली जमीनो पर पुनः कब्जा न हो जाने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहाँ कि प्रशासन द्वारा मिलिक बन्हैरा गोशाला से लगी चारागाह की 32 बीघा जमीन पर तथा निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल नगला ख्याली से लगी 25 बीघा जमीन खाली पडी हुई है लेकिन ग्राम सचिव व प्रधानो के द्वारा आज तक खेतों में निराश्रित गोवंशो के लिए हरा चारा नहीं बुबाया गया जिसकी वजह से दोनों गोशालाओ में निराश्रित गोवंशो को सूखा भूसा ही डाला जा रहा है तथा गोशालाओ में गोवंशो की दुर्दशा हो रही हैं।प्रशासन द्वारा खाली कराई गई जमीनो पर दबंग लोग पुनः कब्जा कर लेगे।
श्री चौहान ने कहाँ कि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता का कार्यक्रम है निराश्रित गोवंशो को गौशालाओ में संरक्षित किया जाये लेकिन ब्रज प्रान्त के कुछ जनपदों में अधिकारी पलीता लगाकर सरकार की छवि खराब करने का कार्य कर रहे है। जनपद एटा मे जिलाधिकारी महोदय व मुख्य विकास अधिकारी गोशालाओ पर ध्यान दें रहे है लेकिन अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी फर्जी रिपोर्ट बात कर सब अच्छा-अच्छा बता देते हैं। जव कि धरातल पर कुछ नहीं।
श्री चौहान ने कहाँ कि मै जिलाधिकारी महोदया से मांग करता हूँ कि आप अपने अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी की जिम्मेदारी फिक्स कर चारागाह की खाली पडी जमीनो पर शीघ्र ही बुबाई कराये ताकि निराश्रित गोवंशो को हरा चारा तथा भूसा मिल सके।
बैठक में, मुकेश राठौर,आक्रोश सिंह,हिमांशु बर्मा, हर्ष राठौर, अतुल कुमार, मोहित यादव,जितेन्द्र कुमार,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।