सहारनपुर खबर..

सहारनपुर: नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आशीष तिवारी ने जनसेवा और संगठन के भीतर संवाद को प्राथमिकता देते हुए एक सराहनीय पहल की है। गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस पेंशनर्स की मासिक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें एसएसपी ने स्वयं उपस्थित होकर सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं। गोष्ठी के दौरान पुलिस पेंशनर्स ने अपने विभिन्न मुद्दों और समस्याओं को सामने रखा, जिनमें पेंशन से जुड़ी तकनीकी दिक्कतें, चिकित्सा सुविधा, लंबित लाभों का भुगतान आदि शामिल रहे। एसएसपी आशीष तिवारी ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के स्पष्ट निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने दशकों तक विभाग की सेवा की है, उनके अनुभव और सम्मान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने पेंशनर्स को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर होगा और भविष्य में भी ऐसे संवाद बनाए रखे जाएंगे। एसएसपी सहारनपुर कि यह पहल न केवल मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाती है, बल्कि विभागीय पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम है।