
बरसात के दिनों में संक्रामक रोगों के फैलने की रहती है आशंका
मोहनपुरा (कासगंज)
उत्तर भारत सहित पूरे प्रदेश में मानसून के पहुंचने के बाद बरसात का सिलसिला जारी है। बरसात का मौसम बहुत सी संक्रामक बीमारियों के फैलने का समय होता है। इस मौसम में जीवाणु, विषाणु और फंफूद बहुत जल्दी पनपते हैं। यही तरह तरह के रोगों का कारण होते हैं। कस्बा मोहनपुरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ बृज विकास सिंह ने बताया कि बारिश में पशुओं को अत्यधिक नमी और जलभराव के कारण बहुत सी बीमारियों का खतरा रहता है। इस मौसम में पशुओं की उचित देखभाल करना अति आवश्यक है अन्यथा पशुओं के रोगग्रस्त होने की स्थिति में पशुपालकों को मानसिक परेशानी के साथ साथ आर्थिक हानि का भी सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने पशु आवास को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए निर्देश दिए हैं। पशु आवास में किसी भी प्रकार का कोई गड्ढा एवं जलभराव नहीं होना चाहिए। पशु आवास को हवादार बनाएं और नियमित सफाई कर शोधन हेतु फिनायल अथवा चूने का प्रयोग करें। बरसात में पशुओं को बाहर चरने हेतु न ले जाएं बल्कि उन्हें आवास पर ही हरा एवं सूखा चारा खिलाएं। इसके साथ आहार में खनिज मिश्रण एवं नमक की मात्रा का भी समावेश करें। पशुओं को चिकित्सक की सलाह अनुसार पेट के कीड़े हेतु कृमिनाशक एवं बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य कराएं। अधिक जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केंद्र मोहनपुरा में किसी भी कार्यदिवस में संपर्क किया जा सकता है।