रिजोर पुलिस द्वारा शान्ति भंग करने में 06 अभियुक्त गिरफ्तार

एटा ! रिजोर थाना के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र गौतम ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर रिजोर थाना पुलिस द्वारा 06 अभियुक्त को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में ग्राम रजकोट से अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय एस0डी0एम0 सदर एटा चालान किया गया ।
जिनमे आशीष कुमार पुत्र दलवीर सिंह ,
दलवीर सिंह पुत्र गुलाब सिंह ,
योगेश पुत्र दलवीर सिंह ,योगेश पुत्र रायसिंह ,ओमकार पुत्र रामप्रकाश , कालीचरन पुत्र रतन सिंह उम्र 49 वर्ष
निवासीगण रजकोट प्रमुख है !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks