एटा ब्रेकिंग:-

जिले में थमने का नाम ले रही मारपीट की घटनाएं,वीडियो हो रहा जमकर वायरल।
जैथरा कोतवाली से चंद कदम की दुरी पर दो पक्षो में मारपीट का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल।
देर रात दुकान को लेकर दोनों पक्षोँ में हुई भीषण भिड़ंत,जमकर चले लाठी डंडे।
वायरल वीडियो में लाठी बरसाने के साथ ही दोनों पक्षोँ में हो रही मारपीट।
वायरल वीडियो में शैलेश गुप्ता सभासद पक्ष व सुनील गुप्ता पक्ष में जमकर हो रही मारपीट,चले लाठी डंडे।
सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी दबंगों द्वारा अभद्रता करने की चर्चा जोरों पर।
जैथरा थाना क्षेत्र के बस स्टेंड के समीप का बताया जा रहा वायरल वीडियो।