
एटा,अल्लैपुर खुर्द में जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काट कर उद्घाटन करते पत्रकार लोधी दीपेश राजपूत
आज दिन बुधवार को ग्राम पंचायत खड़ौआ के ग्राम अल्लैपुर खुर्द में जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
श्री लोधी दीपेश राजपूत द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन ग्राम अल्लैपुर खुर्द स्टेडियम में किया गया
लोधी दीपेश राजपूत ने संयुक्त रूप से फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
दीपेश राजपूत ने कहा कि खेल आपसी भाई चारे का प्रतीक है। इसमें किसी की हार जीत नहीं होती है।
ये कहने के बाद दोनों टीमों को ब कप्तान को एक एक शील्ड भेट की
और उन्होंने अपने बचपन का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते थे।
इसी तरह आप के साथ जो अगला खेल रहा है वह भी आपका भाई है। खेल से मानसिक विकास होता है
स्थानीय लोगों ने माननीय पत्रकार के समक्ष कुछ मांगे रखी, जिसको महोदय जी ने पूरा करने का आश्वासन दिया।
अल्लैपुर खुर्द क्रिकेट टूनामेंट टीम ने बताया कि प्रथम टीम अल्लैपुर खुर्द और द्वितीय क्रिकेट टीम अल्लैपुर कला के साथ खेला गया। टॉस जीतकर अल्लैपुर खुर्द ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया
अल्लैपुर कला की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 53 रन ही बना सकी।
जवाब में उतरी अल्लैपुर खुर्द की टीम ने 2 विकेट खोकर 6 ओवर में जीत हासिल कर ली
इस मौके पर श्री करन सिंह, नरेश कुमार, देव कुमार सौरभ राजपूत निर्मल लोधी राजबहादुर लोधी, बलवीर सिंह अंकेश कुमार राधाकृष्ण सुमित सिंह सूर्यकान्त आदि काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।