माताओं ने अपने बच्चों के दीघार्यु के लिए रखा जिउतिया पर्व

तमकुहीराज/जिउतिया पर्व हिन्दू महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पर्व है।इस दिन माताएँ पूरे दिन निराहार तथा निर्जला ब्रत करती है।हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि इस ब्रत को करने से बच्चों की आयू बढ़ती है तथा उनके जीवन मेआने वाली बाधाएं स्वतः दूर हों जाती है।इस पर्व का एक नाम जिवित्पुत्रिका भी है।गुरुवार के दिन माताओं ने शुबह सेही निर्जला जीवित्पुत्रिका का ब्रत रखा।और अपने बच्चों के दीघार्यु की प्रार्थना की। इसके अनेक पौराणिक कथाओं मे से एक जीवित वाहन नामक राज कुमार की कथा से जुड़ी है जिससे यह पर्व माताए आज भी अपने पुत्रो के लम्बी आयू के लिए रखती है।
तमकुहीराज
About The Author
Post Views: 0