
।।बधाई एवं मंगल कामना ।।
आज श्री मती सन्तोष कुमारी शर्मा जी निवासी तहसील मिलकीपुर जनपद अयोध्या जी को अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से जनपद अयोध्या जी का मातृ शक्ति इकाई का जनपद उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । आप एक बहुत ही सम्मानित ऊर्जा वान कर्मठ सामाजिक व धार्मिक विचार धारा की मातृ शक्ति है।आपके आने से जनपद अयोध्या जी में मातृ शक्ति इकाई बहुत मजबूत होगी।आपके ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी में आने से और जनपद उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर आपको बहुत-बहुत बधाई एवं मंगल कामना साथ ही आपका ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी में बहुत बहुत स्वागत व अभिनन्दन ।
जय हो