समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री व पी डी ए के जननायक

चोपन/सोनभद्र/चोपना नगर में समाजवादी पार्टी के कार्य करतावो ने नगरमे
पी०डी०ए० जननायक अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का 52 जन्म दिन के शुभ अवसर पर पी०डी०ए० एकता गोष्ठी एवं वृक्षा रोपण का आयोजन किया गया। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा, छात्रसभा , पिछाड़ा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में चोपन ग्राम सभा में पी० डी० ए०
कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसख्यक सभा के प्रदेश सचिव नजमुद्दीन इदरीसी ने की संचालन छात्र नेता सतीश यादव नगर महासचिव ने की। अल्पसख्यक सभा पिछड़ा प्रकोष्ठ ने चोपन ग्राम सभा तथा मरीजों में फल वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि पी०डी०ए० जननायक अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में में पिछड़े, दलित अल्पसंख्यकों को सामाजिक राजनैतिक, भागीदारी के लिए मजबूती से एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा। भाजपा सरकार में पिछ्डा दलितो की धोर उपेक्षा की जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए। अल्पसख्यक सभा के प्रदेश सचिव नजमुद्दीन इदरीसी ने कहा कि विकास पुरुष पी०डी०ए० जन नायक अखिलेश यादव जी के आज जन्म दिन पर नौजवान किसान व्यापारी, एवं सपा के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर 2027 में उ० प्र० में सरकार बनाने का काम करना है। और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। अखिलेश यादव ने जो विकास की मजबूत बुनियाद अपने कार्याकाल में विकास की बुनियाद उसे भाजपा सरकार ने तहस-नहस कर सिर्फ धर्म जाति के आधार पर समाज को गुमराह कर रही है। कार्यक्रम चोपन गांव में जन्मदिन के अवसर पर के काटकर मनाया गया एवं ईदगाह में वृक्षारोपण किया गया चोपन गांव में वृक्ष रोपण किया गया अवसर पर ,, छात्र सभा प्रदेश सचिव अभिषेकदुबे , जाकिर हुसैन , उपेंद्र सेन , अनवर कुरैशी , शाहिद कुरेशी , इरफान कुरैशी , गणेश यादव , नसरुद्दीन इदरीशी, डब्बू कुरैशी , आदि सैकड़ो में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ,,