
एटा,
सराहनीय कार्य परिवार परामर्श केंद्र एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में महिला थाना कैंपस नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आज दिनांक 01.07.2025 को टूटने की कगार पर खड़े 06 परिवारों को समझाकर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया है।
- वादिया- श्रीमती त्रिशला पाठक ( दीप्ति) पत्नी श्री रविकांत निवासी कुशवाह नगर थाना कोतवाली नगर जिला एटा
प्रतिवादी श्री हरि ओम पुत्र गयाप्रसाद निवासी मकान नंबर- 654 सरस्वती विहार चकरपुर गुरुग्राम जिला फरीदाबाद हरियाणा - वादिया श्रीमती अनुपम पत्नी अमित कुमार पुत्री नीरज कुमार निवासी महलई थाना जऊदरवाला जिला फर्रुखाबाद
प्रतिवादी श्री अमित कुमार पुत्र राम भरोसे निवासी आनंदपुर जेल रोड थाना कोतवाली नगर जिला एटा - वादिया श्रीमती अजरा पुत्री शाहिद हुसैन निवासी मोहल्ला मठ कोटा सिकंद्राराऊ जिला हाथरस
प्रतिवादी साजिब पुत्र भरे निवासी लोहारी दरवाजा किले के पास थाना अलीगंज जिला एटा - वादिया– श्रीमती काजल पत्नी राजकुमार पुत्री वीरेंद्र सिंह निवासी पूर्वी जाटवान थाना राजा का रामपुर जिला एटा
प्रतिवादी– श्री आसकुमार पुत्र बाबूराम निवासी नगला शीशिया थाना एलाउ जिला मैनपुरी - वादिया श्रीमती काजल पत्नी नीरोत्तम पुत्री दुर्गा दास निवासी शीतलपुर थाना कोतवाली नगर जिला एटा
प्रतिवादी श्री नरोत्तम पुत्र राजवीर निवासी फरौली थाना हाथरस जंक्शन जिला हाथरस - वादिया श्रीमती नीरज यादव पुत्री रामेश्वर सिंह निवासी शिवसिंहपुरा थाना कोतवाली नगर जिला एटा
प्रतिवादी श्री राजकुमार यादव पुत्र रोरन सिंह निवासी नगला रावर थाना गंगीरी जिला अलीगढ़आपसी मतभेद के कारण परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी। सभी परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया। सभी अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हुए। प्रभारी निरीक्षक श्रीमती ब्रह्मवती, काउंसलर श्री दुष्यंत यादव, पुलिस स्टाफ हेड कांस्टेबल मिथिलेश, कांस्टेबल रजनी, कांस्टेबल पूजा मौजूद रहे।