
एटा- थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दहेज हत्या के मामले में वांछित एक अभियुक्त व एक अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार।
घटना का विवरण –
दिनांक 31.05.2025 को वादी श्री राधेश्याम पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम थाना निधौली कला एटा द्वारा थाना कोतवाली देहात पर तहरीर दी गयी कि वादी ने अपनी पुत्री प्रियंका की शादी दिनांक 08.12.2020 को निर्देश कुमार पुत्र श्री रक्षपाल सिंह निवासी नगला जसराम थाना कोतवाली देहात एटा के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद वादी के दामाद व उसके परिजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए वादी की पुत्री को परेशान करने लगे। दिनांक 29.05.2025 को अतिरिक्त दहेज के लिए वादी की पुत्री का गला दबाकर हत्या कर दी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर मुअसं0- 175/25 धारा 80/85 बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेद अधि0 बनाम निर्देश व अन्य 04 पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी-
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दिनाँक 01.07.2025 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त रक्षपाल पुत्र जंगसिंह निवासी ग्राम नं0 जसराम थाना कोतवाली देहात एटा व अभियुक्ता को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
- रक्षपाल पुत्र जंगसिंह निवासी ग्राम नं0 जसराम थाना कोतवाली देहात एटा
- एक अभियुक्ता
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल-
- प्र0नि0 आर.के. सिंह
- उ0नि0 चरन सिंह
- म0उ0नि0 सुमन कुमारी
- का0 शोभित कुमार
- का0 अमित कुमार।