
55,000 करोड़ रुपये की लागत से बना मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे एक नदी में बदल गया है।
इस एक्सप्रेसवे को पब्लिक के लिए खुले हुए मात्र 30 दिन ही हुए हैं और इतने ही दिन में इसका ये हाल हो गया है।
भारत की मेन स्ट्रीम मीडिया इसकी बात नहीं करेगा क्योंकि ये सब BJP शासित राज्य में हुआ है।
गोदी मीडिया मुंह में दही जमाकर प्रशासन के आगे मुजरा कर रहा है।