
सीधी स्थित जिला चिकित्सालय पहुँचकर सिहावल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घोघरा के टिकुरा पहाड़ी में रीवा से अमिलिया की ओर जा रही गहरवार बस के दुर्घटना में घायल यात्रियों का कुशलक्षेम जाना एवं चिकित्सकों से उपचार की स्थिति की जानकारी ली।
इस दौरान संबंधित अधिकारियों व चिकित्सकों को घायलों के सर्वोत्तम उपचार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही परिजनों से भेंट कर उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।