
बिहार के औरंगाबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है
पूरी साजिश पत्नी ने रची, प्रेमी ने अंजाम दिया!
▪️ आरोपी पत्नी पूजा ने अपने प्रेमी कमलेश यादव संग मिलकर पति बिक्कू की हत्या की।
▪️ कमलेश को टैक्सी ड्राइवर बनाकर पूजा ने पति के साथ गांव से बाहर भेजा।
▪️ दवा लेने निकले पति को “टायर चेक” करने के बहाने नीचे उतारा गया, और फिर गाड़ी से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया।
▪️ पहले घायल किया, फिर स्कॉर्पियो को आगे-पीछे चला कर कई बार कुचला, ताकि पति की मौके पर ही मौत हो जाए।
▪️ हैरान कर देने वाली बात ये कि पूजा पूरी घटना के दौरान कार में बैठी रही, और अपने पति की हत्या होते देखती रही।
बच्चों को बनाया बंधक, चुप रहने की दी धमकी
▪️ परिवार ने बताया – कमलेश अक्सर घर आता था, बच्चों को पिस्टल दिखाकर कमरे में बंद करता था, और पूजा के साथ घंटों कमरे में बंद रहता था।
▪️ बच्चों ने डर के कारण कभी किसी से कुछ नहीं कहा, उन्हें क्या पता था कि ये खामोशी उनके पिता की जान ले लेगी।
माँ का दर्द – फांसी दो इन दरिंदों को!
▪️ मृतक की मां ने कहा –
“ऐसी औरत और उसके आशिक को फांसी दी जानी चाहिए ताकि कोई और बेटी ऐसा न करे।”
पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार कर लिया है, कमलेश यादव फरार है। पुलिस तलाश में जुटी है।