प्रयागराज करछना चंद्रशेखर हाउस अरेस्ट किए जाने की सूचना मिलने पर समर्थकों ने पुलिस की गाड़ियां तोड़ीं..

महिलाएं-बच्चे घायल, पुलिस ने लाठी भांज कर भीड़ को खदेड़ा

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद को रविवार को प्रयागराज में हाउस अरेस्ट कर लिया गया। वह कौशांबी और करछना में हाल में हुई घटनाओं के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने जा रहे थे। फिर वह अपने समर्थकों के साथ सर्किट हाउस में ही धरने पर बैठ गए। वहीं, इसके विरोध में चंद्रशेखर के समर्थकों ने करछना इलाके में सड़क पर हंगामा कर दिया। लोगों ने पुलिस की गाड़ियां तोड़ दीं और बसों पर पथराव कर दिया। पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को खदेड़ा। भगदड़ में कई महिलाएं और बच्चे जख्मी हुए हैं। आरएएफ को भी मौके पर बुलाया गया है।

यमुनानगर करछना थाना अंतर्गत भड़ेवरा बाजार में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया। इसे खुलवाने आई पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया। बड़े-बड़े ईंट-पत्थर मारे जा रहे हैं, उपद्रव मचाया जा रहा। भीम आर्मी के लोग पुलिस की गाड़ियां तोड़ रहे हैं। भीम आर्मी के द्वारा भारी बवाल किया जा रहा है। भड़ेवरा बाजार में पुलिस बेबस हो चुकी है। आम पब्लिक पर भी पथराव किया जा रहा है। भड़ेवरा बाजार में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।

करछना के लोहदा कांड के पीड़ित के घर जा जाना था चंद्रशेखर को

कौशांबी में 28 मई को एक 8 साल की मासूम ने अपने पिता के साथ सैनी थाने में रेप सहित पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कराया था। तत्कालीन इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया और चौकी प्रभारी ने आरोपी सिद्धार्थ उर्फ धन्नू को गिरफ्तार कर 29 मई को जेल भेज दिया। सिद्धार्थ उर्फ धन्नू के पिता रामबाबू तिवारी ने 4 जून को बेटे को निर्दोष बताते हुए सैनी थाने के बाहर जहर खा लिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। इसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया।रिपोर्ट – ममलेश मिश्रा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks