एटा बिग ब्रेकिंग

डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न देना उनका अपमान,कोई आवश्यकता ही नहीं थी बाबा साहब को भारत रत्न देने की– तनुज पूनियां, सांसद कांग्रेस।
भारत रत्न से कहीं ज्यादा ऊपर बाबा साहब का कद है – तनुज पुनिया, सांसद
बाबा साहब चुनाव हार गए कांग्रेस ने एक महीने में राज्यसभा भेजा – तनुज पुनिया, सांसद
दलित से इतना प्यार था तो बाबा साहब को प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनाने के सवाल पर बोले तनुज पुनिया बाबा साहब के दिलचस्प इकोनॉमिक्स और कानून में थी इसलिए देश का पहला कानून मंत्री बनाया।
यूपी में कांग्रेस की सरकार का सूखा पड़ने से के सवाल पर बोले यह कांग्रेस की हमारी कमी है हम लोगों के बीच नहीं पहुंचे – तनुज पुनिया सांसद कांग्रेस।
एटा धनगर पाल बघेल के प्रधान BDC और मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया।
रिपोर्ट वैभव वार्ष्णेय
जनपद एटा