
एटा 29 जून 2025 समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन आज एटा पहुंचे और शाम 4 बजे पत्रकारों से संवाद किया। उन्होंने विकासखंड मारहरा के सिरसा वदन में बुद्ध प्रतिमा के बार-बार क्षतिग्रस्त किए जाने पर गहरी चिंता जताई और पुलिस प्रशासन पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल 2025 को सिरसा वदन के अंबेडकर पार्क में स्थापित बुद्ध प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया, जिसपर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। लेकिन इसके बावजूद ना तो गिरफ्तारी हुई और ना ही कोई ठोस कार्रवाई, जिससे प्रतिमा को 24 और फिर 25 मई को दोबारा क्षतिग्रस्त किया गया। उन्होंने बताया कि 19 जून को उनके सिरसा वदन दौरे के दौरान लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता को लेकर नाराजगी जताई, और मौके पर सीओ सकीट संजय सिंह से तीखी नोकझोंक भी हुई।
सांसद सुमन ने यह भी बताया कि पार्टी अध्यक्ष से विचार-विमर्श के बाद तय किया गया है कि 9 जुलाई 2025 को समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर विशाल धरना प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने इटावा में कथा वाचक यादव समाज के व्यक्ति पर कथित ब्राह्मणों द्वारा की गई मारपीट की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “जिसे वेदों का ज्ञान है, वह कथा कह सकता है। ज्ञान किसी जाति की बपौती नहीं। यह मनुवादी सोच है जो समाजवाद और संविधान दोनों के खिलाफ है।”
सांसद सुमन ने कहा कि योगी सरकार में मनुवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो सामाजिक समरसता और संविधान विरोधी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी किसी भी स्थिति में समाजवाद पर हमला बर्दाश्त नहीं करेगी और जनहित में निर्णायक आंदोलन छेड़ेगी।
इस अवसर पर उपस्थित सपा जिलाध्यक्ष परवेज जुबैरी, मंजीत यादव, सीटू यादव, शराफत हुसैन काले भूपेंद्र प्रजापति, विनोद यादव, सत्यवीर सिंह दिवाकर, जसवीर सिंह यादव, अनिल सागर, भूपेंद्र प्रधान, आदि लोग उपस्थित रहे।