

चोपन/सोनभद्र। शनिवार की देर शाम अवकाश नगर वार्ड नंबर
6 बकरीदिया इस्लामिया स्कूल स्थित इमाम चौक पर जिक्रे इमामे हुसैन के तीसरी दिन जिक्रे इमाम हुसैन की बयानात की गई जिसमें सिराज रजा ने इमाम हसन व हुसैन की याद में मनकबत व नजराने अकीदत पेश की वहीं चोपन जमा मस्जिद के इमाम मो० रमजान कादरी उन्होंने जिक्रे इमाम हसन व हुसैन की दास्ताने कर्बला की सिलसिलेवार चर्चा किया वहीं सभी लोगों की आंखें नम हो गई। प्रोग्राम में उपस्थित नायब सदर नाजिम खान, हाजी ग्यासुद्दीन, चिराग अली, सलीम खान, नजमुद्दीन इदरीसी हनीफ अहमद, सरफुद्दीन अली, शोएब अली, आफताब हाशमी,नसरुद्दीन इदरीशी, हुसैनी कमेटी के तमाम मेंबरान, सैकड़ों की संख्या में लोग व पर्दा नशीन मां बहने मौजूद रही।