
एटा- सड़क सुरक्षा अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी यातयात तथा प्रभारी यातायात द्वारा इमरजेंसी रिस्पॉन्स के संबंध में चिकित्सा शिविर (कैंप) का आयोजन कर सीपीआर एवं प्राथमिक सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए आमजन को जागरूक किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा यातायात जागरूकता हेतु चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एसएसपी एटा के निर्देशन क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर तथा प्रभारी यातायात द्वारा माया पैलेस चौराहे पर एक चिकित्सा शिविर (कैंप) का आयोजन किया गया जिसमें आपात स्थित मे सीपीआर एवं प्राथमिक सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। आपात स्थित मे प्राथमिक उपचार व सीपीआर जैसे उपचारों की जानकारी के अभाव में लोगों को काफी गंभीर स्थितियों का सामना पड़ता है। कैंप में पुलिस कर्मियों व आम लोगों के बीपी और शुगर की जांच भी की गई।