
एटा 29जून।विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि आज मेरे द्वारा निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल नगला ख्याली व मॉडल गौ आश्रय स्थल ग्राम पंचायत चाठी रफीपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
श्री चौहान ने कहाँ कि निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल मे कुल 32 गोवंश गौशाला नगला ख्याली में पाये गये तथा गोवंशो की नांदो में सूखा भूसा पडा हुआ था तथा गोशाला में सफाई नहीं थी।जव मैंने कर्मचारी साधुराम से पूछा सफाई क्यो नही है तो उसने बताया कि सफाई कर्मी धर्मवीर व प्रमोद रविवार के दिन गौशाला में सफाई करने नहीं आते हैं।साधुराम ने बताया कि हरे चारे की कोई व्यवस्था नहीं है जबकि चारागाह की 25 बीघा जमीन खाली पड़ी हुई है लेकिन हरा चारा नहीं बोया गया जव कि 32गोवंशो के लिए 25बीघा में हरा चारा काफी मात्रा मे किया जा सकता है।लेकिन गौशाला में गोवंशो की दुर्दशा थी। इसी क्रम में मॉडल गो आश्रय स्थल चाठी रफीपुर पर दो गाय बीमार थी जिनकी हालत काफी गंभीर थी तथा गोशाला में कुल 126 गोवंश पाए गए यहां पर भी सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं थी काफी गंदगी थी कर्मचारी दुष्यंत ने बताया कि रविवार के दिन सफाई कर्मी कमल व संजू आते नही भूसा सड़ा हुआ पडा था समय 12:09 तक गोवंशों के नीचे सफाई नहीं हुई थी।गोवंशो के पानी पीने के बने टैक में पानी तक नहीं था।जव कि बरसात का मौसम है गंदगी की वजह से गोवंशो में खुरपका जैसी बीमारी भी पनप सकती है।
श्री चौहान ने कहाँ कि मै जिलाधिकारी महोदय से मांग करता हूँ कि खाली पडी चारागाह की जमीने जो प्रशासन द्वारा मुक्त कराकर गौशालाओं को सौंप गई है उनमें हरा चारा कराए जाने की व्यवस्था की जाए ताकि निराश्रित गोवंशो को हरा चारा मिल सके।
निरीक्षण के दौरान,मुकेश राठौर,राजेश्वर सिंह,मनोज कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
